दिल्ली से सिर्फ़ पांच किलोमीटर की दूरी पर फ़रीदाबाद में अरावली की ख़ूबसूरत पहाड़ियों में बसा ये भड़ाना गूजरों का एक बड़ा और मुख्य गाँव है। इस गाँव को राजा अनंगपाल ने बसाया था और ये उनकी राजधानी भी थी। अनंगपुर गाँव दिल्ली स्थित महरौली और तुग़लकाबाद के साथ एक ‘भौगोलिक त्रिकोण’ बनाता है।
ये लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना और विधायक करतार सिंह भड़ाना का गाँव भी है।
