हाजीपुर अवाना गोत्र के गुर्जरों का गाँव है। इनके अलावा इस गाँव में कसाणा, चपराणा, बिधूड़ी, भाटी, राठी, तंवर, बैसोया गोत्र के गुर्जर भी है। अवाना और कसाना मामा-फूपी के होने के कारण इनमें वैवाहिक संबंध प्रतिबंधित है। हाजीपुर गाँव के कसाना गुर्जर तोता-पोते कहलाते है जोकि सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय लोनी के पास महमूदपुर गाँव से आकर यहाँ बस गए थे। इसके अतिरिक्त सन 2014 में कसाना गोत्र के दो-तीन परिवार यहाँ रिस्तल गाँव से आकर बसे है।
यहाँ के बिधूड़ी गोत्र के गुर्जरों का निकास दिल्ली के तुग़लकाबाद से है जबकि भाटी ग्रेटर नॉएडा के जुनपद गाँव से निकले है।